कांडी: कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के कांडी- केतार मुख्य सड़क पर मझिगावां पंचायत के सवंडीह टोले में महेंद्र यादव के घर पर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर घर में रखे कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।
घटना रविवार रात्रि की है।
मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र यादव की पत्नी उषा देवी रविवार की शाम अपने तीन बच्चों के साथ घर में सोई थी।
आधी रात्र में घर में आवाज सुनने के बाद देखा तो घर के सारे लाइट बंद और एक कमरे में तीन मोबाइल का लाइट जल रहा था।
उषा देवी तत्परता दिखाते हुए घर से बाहर निकल कर हो हल्ला करने लगी जिसे देख कर चोर फरार हो गए।
हल्ला सुनकर आस – पास के लोग घर पर जमा होकर देखा तो कमरे में रखे बक्से का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
उषा देवी ने सोमवार की सुबह हरिहरपुर ओपी को लिखित आवेदन दिया।
आवेदन के अनुसार चोरों ने पचास हजार के जेवर,बर्तन व 15000 रु नकद चोरी कर ली है।
विदित हो कि तीन माह पूर्व भी मझिगावां पंचायत में एक ही रात में लगातार चार दुकानों व एक घर में चोरी हुई थी जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
तीन माह में यह चोरी की दूसरी घटना है।
इस संबंध में ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी ने कहा की पीड़िता से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।