कांडी:मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा विकास के क्षेत्र में झारखण्ड का नम्बर एक विधानसभा बनेगा।
विश्रामपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह खुटहेरिया पंचायत भवन में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में अपने संबोधन के दौरान कहा।
खुटहेरिया पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा नवनिर्वाचित विधायक के सम्मान में पंचायत भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।जहां पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीण व पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने गाजे बाजे के साथ बड़ी गर्मजोशी से विधायक का स्वागत किए।विधायक ने आगे कहा कि इस क्षेत्र के सभी विभागों में जंग लगा हुआ है।सबसे पहले मुझे उस जंग को हटाना है।स्थिति ऐसी है कि जो गरीब ब्लॉक में पैसा नही देता है उसका काम नही होता ।इसे परम्परा को दूर करना मेरा पहला काम है।मैं अभी तक विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के पांच ब्लॉक व अंचल में बैठक कर स्पष्ट रूप से पदाधिकारियों व कर्मियों को चेतावनी दे दिया हूँ कि अगर किसी गरीब का काम बिना पैसा लिए नही हुआ तो आप सभी सुन लीजिए मुझसे बुरा कोई नही होगा।उन्होंने लोगों को कहा कि मैं सभी प्रखण्ड कार्यालय में एक एक कर 10 से 5 बजे तक बैठकर आप सभी की समस्या को सुनूंगा ।विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रयास करूंगा।साथ ही मेरा प्रयास है कि ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में एक परमानेंट डॉक्टर बैठे।विधायक ने कहा कि मेरा पहला प्रयास है कि किसानों के खेतों में पानी पहुंचे इसके लिए छोटा बड़ा चेक डैम का निर्माण हो यह मेरी पहली प्राथमिकता है।साथ ही सभी सड़को का निर्माण हो यह जरूरी है।विधायक ने लोगों का मिल रहा अपार समर्थन व प्यार दुलार के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।
इससे पूर्व विधायक नरेश प्रसाद सिंह व कई पंचायत जनप्रतिनिधियों व उपस्थित गणमान्य लोगों को फूल माला बुके व अंग वस्र देकर स्वागत किया गया।पंचायत मुखिया अनिता देवी ने विधायक को भारतीय सविंधान की प्रति भेंट कर स्वागत की।मुखिया ने पंचायत की कई समस्याओं को विधायक के सामने रखीं।कार्यक्रम का संचालन उप मुखिया अतीस सिंह ने किए।जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम ने की।
मौके पर बीडीसी अभिनंदन शर्मा,मुरलीधर मिश्र,सुदर्शन तिवारी, गोरख सिंह,बटेश्वर सिंह,सुरेश सिंह,शैलेन्द्र कुमार,संजय प्रसाद गुप्ता,शिव प्रसाद गुप्ता,शम्भू सिंह,पूर्व मुखिया कृष्णा दास, उदल राम,जय किशुन राम,रघुनंदन राम,असर्फी सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
खुटहेरिया पंचायत भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुखिया ने विधायक को भारतीय संविधान की प्रति की भेंट
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं