कांडी -आखिर लोगों को जिस बात का डर था वही हुआ।
सोमवार को कांडी बाजार व मुख्य सड़क में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की करवाई शुरू नहीं हो सका।
अंचलाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी अविनाश राज ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को पूरे बाजार क्षेत्र में माइक से घूम घूम कर लोगों को अंतिम अल्टीमेटम दिया था कि जो भी व्यक्ति अतिक्रमण किया है वे स्वेच्छा से सरकारी भूमि को खाली कर दें अन्यथा सोमवार को प्रशासन बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने का काम करेगी।
सोमवार को तय समय सीमा के दिन अतिक्रमण पर बुलडोजर नहीं चल सका।
हालांकि बाजार क्षेत्र के कुछ लोग अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिए।
ऐसा पहली बार नही हुआ है कि कांडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थगित की गई हो।
पहले भी कई बार कांडी में अतिक्रमण हटाने की करवाई को अंत समय में प्रशासन द्वारा रोक दिया गया था।
कांडी बाजार में 78 डिसमिल सरकारी जमीन है जिस पर कई लोग स्थायी व अस्थायी रूप से कब्जा कर रखा है।
आखिर किन कारणों से आज तक कांडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अमलीजामा नही पहनाया जा सका यह एक यक्ष प्रश्न है।
इस संबंध में बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने बताया कि जिला में बैठक हो जाने के कारण अतिक्रमण हटाने की करवाई को रोकना पड़ा।बहुत जल्द अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई होगी।