कांडी-प्रखंड के अधिकांश पूजा पंडाल का बुधवार को विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ पट खुल गए।जिसके साथ ही आम जनों का माता का दर्शन पूजन शुरू हो गया। उधर सप्तमी तिथि को लेकर कुछ पूजा पंडाल का पट गुरुवार को खुलेगा।कांडी बाजार स्थित राम जानकी महावीर मंदिर स्थित पूजा पंडाल का पट गुरुवार को खुलेगा।दुर्गापूजा कमिटि के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सप्तमी तिथि को लेकर पूजा पंडाल का पट आमजनों के लिए गुरुवार को खोल दिया जाएगा।देवी मंदिर कांडी स्थित पूजा पंडाल का पट आज खुल गया।कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने फीता काटकर उक्त पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किए।इस अवसर पर आयोजन कमिटि के लोगों ने जनप्रतिनिधियों व पूजा कमिटि के पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर सम्मानित किए।आज प्रखण्ड के कई पूजा कमिटि की ओर से जलयात्रा भी निकाली गई।दुर्गापूजा कमिटि अधौरा,सोनपुरवा, देवडीह का जलयात्रा गाजे बाजे के साथ सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल से सम्पन्न हुआ।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में कलश लिए जलयात्रा में शामिल हुईं।धार्मिक पूजा अर्चना से प्रखंड क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है।
कांडी देवी मंदिर पूजा पंडाल का कांडी पंचायत मुखिया ने फीता काटकर उद्घाटन
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं