मंडरा गांव में शिवलिंग तोड़े जाने मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के बाद छोड़ा, लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फोटो-घटना स्थल पर टुटे शिवलिंग

कांडी-प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत मंडरा गांव में एक विक्षिप्त युवक के द्वारा वर्षो से चबूतरे पर स्थापित किया हुआ शिवलिंग को हल से मारकर तोड़ दिए जाने का एक मामला सामने आया है।घटना शुक्रवार की लगभग आठ बजे रात्रि की है।बिजली नही होने के कारण किसी ने भी शिवलिंग को तोड़ते हुए नही देखा।घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी।एसपी ने थाना प्रभारी को इस घटना की सूचना देकर घटना स्थल पर जाने का निर्देश दिए।सूचना पाकर थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम लगभग 10 बजे घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिए।घटना स्थल से वापस जाते समय एक संदिग्ध युवक जो गंजी व पैंट पहने हुए था पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले आई।पूछताछ के क्रम में उसने अपना घर मंडरा और अपना नाम रोहित पाण्डेय बताया और शिवलिंग तोड़े जाने की बात को स्वीकार किया।एसडीपीओ नीरज कुमार व पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने भी दोपहर में घटना स्थल का दौरा कर निरीक्षण किए और थाना पहुंच कर उक्त युवक से पूछताछ किए।सुबह में घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी लिया । पूछताछ के लिए उक्त युवक के परिजन एवं कुछ ग्रामीण भी थाना पहुंचे थे।सभी से वरीय पुलिस पदाधिकारी ने पूछताछ किए।परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस को लिखकर दिए कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है इसका इलाज रांची से चल रहा है।वह घटना से पूर्व घर में भी लोगों के साथ मारपीट कर घर से निकला था उसी दौरान उसने शिवलिंग तोड़ने के घटना को अंजाम दिया है।परिजनों व ग्रामीणों के लिखित रूप से जिम्मानामा देने पर पुलिस ने उक्त युवक को घर जाने की इजाजत दे दी।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]