कांडी: कांडी प्रखंड अंतर्गत शिवपुर पंचायत के बहेरा गांव में रविवार की शाम दशहरा पर्व के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
बहेरा दुर्गा पूजा समिति के तत्वधान में आयोजित उक्त भक्ति जागरण कार्यक्रम में औरंगाबाद से पहुंची गायिका सुविंदा कुमारी ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर समा बांध दिया।
उक्त भक्ति जागरण कार्यक्रम में श्रोता रातभर खूब झूमे।
इस अवसर पर शिवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,पूर्व मुखिया योगेंद्र राम,दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह,प्रिंस तिवारी,वार्ड सदस्य जयकुमार राम एवं मुटूर राम सहित सैंकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।