कांडी प्रखंड कार्यालय पर आयोजित आयुष्मान जागरूकता शिविर में बीडीओ व डॉक्टर ने आम लोगों को दी आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेन्द्र पंडित

कांडी: कांडी प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को आयुष्मान जागरूकता शिविर का आयोजन कर आम लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने तथा उससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गई।

शिविर में उपस्थित कांडी बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय एवं रेफरल अस्पताल मझिआंव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोविंद सेठ ने आम लोगों को आयुष्मान कार्ड के फायदे व बनवाने के तरीके को बताया।
कांडी बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड होने से पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होता है।
बीडीओ ने कहा कि परिवार के एक सदस्य के आयुष्मान कर पर दूसरे सदस्य का इलाज नहीं हो सकता है।
इसलिए वैसे सभी लोग जिनका राशन कार्ड में नाम दर्ज है वे सबसे पहले अपना राशन कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति लेकर नजदीकी सीएसपी केंद्र जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन करा लें।

जानकारी देते हुए बीडीओ ने कहा कि 21 जनवरी दिन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय भवन परिसर में स्वथ्य मेला का आयोजन किया जाना है जिसमें आमजनों को जांच के बाद स्वाथ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

इस अवसर पर प्रखंड लिपिक अनूप कुमार,कंप्यूटर सहायक ओमप्रकाश,राजीव कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]