![Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
कांडी: कांडी प्रखंड कार्यालय पर 13 एवं 15 जनवरी को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि ऐसे राशन कार्डधारी लाभुक जिनका अबतक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है या किसी कारण वश आयुष्मान कार्ड बनवाने में असमर्थ रहे हैं वे 13 जनवरी दिन सोमवार एवं 15 जनवरी दिन बुधवार को अपना राशन कार्ड,आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें।
जो व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवाने की अहर्ता रखते हैं उनके लिए ही विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।
वे निश्चित रूप से अपना कार्ड बनवा लें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें इसका लाभ मिल सके।