कांडी: कांडी थाना क्षेत्र के चोराटी पहाड़ के समीप ओलमा गांव स्थित मुख्य सड़क पर शनिवार की दोपहर नीलगाय से टकराकर व पिकअप वैन चोट लगने के कारण रतनगढ़ गांव का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक की पहचान रतनगढ़ गांव निवासी अमिरका यादव के 25 वर्षीय पुत्र नागेंद्र यादव के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नागेंद्र यादव मोटरसाइकिल से जा रहा था इसी दौरान सड़क पार कर रही एक नीलगाय मोटरसाइकिल से टकरा गई।
नागेंद्र नीलगाय के धक्के से गिरा तबतक तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वैन से भी उसे चोट लग गई।
प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र कांडी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया है।