घटहुआं कला गांव में आयोजित नाटक का युवा संघर्ष सेना प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेंद्र कुमार पंडित

कांडी: प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घटहुआँ कला में सोमवार की रात्रि नारद मोह नाटक के मंचन का युवा संघर्ष सेना प्रमुख अनूप उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में घटहुआ कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम उपस्थित थे।
दुर्गा पूजा के अवसर पर घटहुआ कला देवी मंदिर के प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा संघर्ष सेना प्रमुख ने कहा कि आज के इस डिजिटल युग में नाट्य कला व अन्य पारंपरिक व संस्कृति कार्यक्रम विलुप्त हो चुका है।
इस आधुनिक युग में घटहुआ कला के लोगों ने को आज भी विरासत को बचाए रखा है वो कबीले तारीफ है।
कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाए रखते हुए हिंदुत्व की आग को कभी नहीं बुझने देना चाहिए।
यही हमारी पहचान है।
युवा संघर्ष सेना प्रमुख ने कहा कि हमारी टीम हमेशा हिंदू व हिंदुत्व के हितार्थ काम करती है।
आपको जब भी हमारी जरूरत हो नि:संकोच हमे याद करिए।हमारी टीम आपके साथ खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर सत्यनारायण चौबे,युवा संघर्ष सेना के केंद्रीय अध्यक्ष झूना सिंह,महासचिव विवेक पांडेय,कोषाध्यक्ष रिशु गुप्ता,सुभाष शर्मा,विपुल चौबे व संतोष गुप्ता सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]