कांडी(गढ़वा): कांडी प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में शनिवार को युवा संघर्ष सेना की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह व ट्रस्ट के सदस्यों पर पूजा करने से रोकने का आरोप लगाया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा संघर्ष सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ झूना सिंह ने कहा कि युवा संघर्ष सेना विगत कई वर्षों से सतबहिनी झरना तीर्थ में छठ महापर्व के अवसर पर साफ सफाई,गंगा आरती व भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन करते रही है।
शुक्रवार को सतबहिनी में आयोजित ट्रस्ट की बैठक में जब युवा संघर्ष सेना की टीम इस वर्ष छठ महापर्व के अवसर पर गंगा आरती व भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन करने को लेकर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह एवं उनकी टीम से बात की तो वे स्पष्ट मना कर दिए। कहा गया कि युवा संघर्ष सेना की टीम हिंदू की बात एवं राजनीति करती है।इस स्थिति में युवा संघर्ष सेना की टीम को सतबहिनी झरना तीर्थ में कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने दिया जाएगा।
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान युवा संघर्ष सेना प्रमुख अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय ने कहा कि युवा संघर्ष सेना की टीम आजतक कभी भी किसी राजनीतिक पार्टी का झंडा नहीं ढोई है।
टीम हमेशा हिंदू एवं हिंदुत्व की बात करती है।
टीम द्वारा रामनवमी,दशहरा एवं छठ जैसे पर्व पर हिंदुओं को जगाने,नवयुवकों को साथ जोड़ने तथा जरूरतमंदों तक पहुंचकर सहयोग प्रदान करती है।
युवा संघर्ष सेना की टीम में सभी जाति व वर्ग के हिंदू युवा शामिल हैं जो चुनाव में कहीं भी वोट करने के लिए स्वतंत्र हैं।
टीम कभी किसी सदस्य को किसी पार्टी विशेष का झंडा ढोने या व्यक्ति विशेष को वोट करने के लिए दबाव नहीं देती है। शनिवार को मां सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा संघर्ष सेना की टीम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि युवा संघर्ष सेना की टीम भी सतबहिनी झरना तीर्थ को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देगी और न ही मनमानी करने देगी। कहा गया कि नरेश प्रसाद सिंह खुद गाड़ी में राजद का झंडा लगाकर सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में आते हैं और कमिटी के लोगों को बैठा कर राजनीति की बात करते हैं।
उन्हे भी मां भगवती के स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ को राजनीति का स्थल नहीं बनाना चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा संघर्ष सेना प्रमुख अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बडू उपाध्याय,केंद्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ झूना सिंह,केंद्रीय सचिव विवेका पांडेय, महासचिव आनंद प्रजापति, कोषाध्यक्ष रिशु गुप्ता, पप्पू चौधरी, नान्हू सिंह, पंकज, विनय, अर्जुन, विकास, विमलेश, अजित, विक्की, रंजीत, पंचम, धीरज, अरविंद, अभिनंदन, पवन, गोपाल, संजय, अमरेश, राकेश, अजय सहित अनेकों सदस्य उपस्थित थे।