कांडी: भाजपा के युवा नेता व विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी रामाशीष यादव ने कांडी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा।
जनसम्पर्क के दौरान रामाशीष यादव ने सिस्टम पर हमला करते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने विकास करने के बजाय बिश्रामपुर को लूटा गया है।
बिश्रामपुर की जनता ने यहाँ के जनप्रतिनिधियों को अपना पूरा समर्थन दिया। भारी मतों से उनकी जीत सुनिश्चित की। इस आस में कि अब यहाँ का विकास होगा। बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था मजबूत होगी, स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी, पलायन थमेगा, क्षेत्र में खुशहाली आएगी। परंतु ये सभी सपने धरे के धरे रह गए।
यहाँ की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया। उनके साथ विश्वासघात किया गया।
कहा कि क्षेत्र का विकास करने के बजाय सक्षम अधिकारियों ने उलटा लूटने का काम किया है। भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि बिना पैसा लगाए सरकारी कार्यालयों में किसी की फाइल आगे नहीं बढ़ती।
म्यूटेशन से लेकर सरकारी आवास पाने तक, सब में पैसों का काला खेल चल रहा है।
गरीब और गरीब एवं अमीर और अमीर होता चला जा रहा है। ऐसे में कैसे हम विकसित बिश्रामपुर का सपना देख सकते हैं?
रामाशीष यादव ने कई पहलुओं पर सवाल खड़े कर जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा किया है।
श्री यादव के दमदार भाषणों में रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ व शिक्षा पर की गईं बातों से लोग जबरदस्त प्रभावित हो रहे हैं।
बताते चलें कि रामाशीष यादव पिछले दो महीनों से जनसम्पर्क यात्रा चला रहे हैं और लोगों के साथ संबंध स्थापित करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने पहले ही विधानसभा चुनाव हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी थी। पढे लिखे इस युवा के दमदार भाषणों, वाजिब सवाल, मिलनसार स्वभाव और सशक्त नेतृत्व कौशल से लोग प्रभावित हो रहे हैं। महिलाओं एवं युवाओं में इनकी पकड़ सबसे अधिक मजबूत मानी जा रही है।
युवा भाजपा नेता रामाशीष यादव ने शुक्रवार को कांडी प्रखण्ड के लगभग लगभग डेढ़ दर्जन गांव शिवरी ,कुरकुटा, सोहगड़ा,मड़रा,शिवपुर,देवडीह, सोनपुरवा,घुरुआ, अधौरा,गरदाहा, गोसांग, खुटहेरिया, भरत पहाड़ी व कुशहा पहुंचकर लोगों से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान सतेंद्र चौबे, विनोद चौबे, अजय उपाध्याय, सुनील सिंह, सच्चिदानंद सिंह, मनोज दुबे, अरविंद सिंह, उदेश चौधरी, अखिलेश राम, पिंटू राज, सिकंदर प्रजापति, परशुराम, सुशील कुमार, प्रिंस ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश यादव, नितेंद्र कुमार, मिथिलेश यादव, श्रीनाथ यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।