फोटो: प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारम्भ करते विकास दुबे
कांडी: प्रखंड मुख्यालय बाजार में रविवार को शशि भोजनालय एवं रेस्टुरेंट का भव्य शुभारम्भ किया गया!
युवा समाजसेवी सह झारखण्ड विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष विकास कुमार दुबे ने फीता काटकर उक्त प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया!
शशि भोजनालय एवं रेस्टुरेंट के प्रोप्राइटर शशि कुमार ने बताया कि ग्राहकों के लिए यह प्रतिष्ठान हर रोज सुबह 9 बजे से शाम 10 बजे तक खुला रहेगा!
बताया कि ग्राहकों को स्वादिष्ट शाकाहारी व मांसाहारी भोजन के साथ-साथ फ़ास्ट फ़ूड में चाउमीन, पनीर चिल्ली व मंचूरियन भी उपलब्ध होगा!
कहा कि दाल तड़का,सलाद,सूप, वेज थाली,नन वेज थाली व रोटी के साथ साथ आने वाले समय में अन्य कई चीजें भी उपलब्ध होंगी!
इस अवसर पर राजेंद्र तिवारी, शम्भू पांडेय, रुपेश पांडेय, अनूप कुमार, जयप्रकाश सोनी, पंकज कुमार, गाजी खान व नीलेश ठाकुर सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे!