![Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
अमरेन्द्र पंडित
कांडी: भाजपा के युवा नेता सह भारत सरकार के सलाहकार सदस्य रामाशीष यादव
का कांडी प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान विगत एक सप्ताह से जोरों पर है।
श्री यादव प्रखंड के सभी पंचायतों के प्रत्येक गांव तक पहुंच कर बड़े बुजुर्ग, माताओं एवं बहनों के साथ-साथ नवजवानो का आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त कर रहे हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका जनसंपर्क अभियान विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के हर घर तक चलेगा ताकि लोगों की समस्याएं व उनकी जरूरतों को समझा जा सके।
सोमवार व प्रखंड क्षेत्र के पतरिया,सरकोनी व पतीला पंचायत के नवडीहवा, सरकोनी देवी धाम,जमुआ, डेमा, सतबहिनी ,महुली, सेमौरा व पतीला सहित विभिन्न गावों में जनसंपर्क कर श्री यादव ने भगवान रूपी जनता का आशीर्वाद लिया।
श्री यादव ने लोगों से कहा कि झारखंड की भ्रष्ट सरकार व पदाधिकारियों की मनमानी के कारण विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की स्थित बदहाल है।
स्थानीय रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के युवा पलायन को मजबूर हैं।
कहा कि अब क्षेत्र को युवा,जुझारू व काम करने वाला व्यक्ति चाहिए जो बिना भेदभाव के क्षेत्र की जनता का भाई,बेटा व मित्र बनकर समस्याओं के समाधान के लिए दिन-रात मेहनत कर सके।
उक्त जनसंपर्क अभियान में सैकड़ों लोगों शामिल रहे।