ड्यूटी करने के लिए कहे जाने पर स्वास्थ्य उपकेंद्र अधौरा के सीएचओ ने सीएस को दिया ट्रांसफर का आवेदन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी : प्रखंड क्षेत्र के एक स्वास्थ्य उप केंद्र में पदस्थापित अधिकारी को ड्यूटी करने की जनता की गुजारिश बहुत नागवार गुजरी। इस कारण उन्होंने जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सिविल सर्जन से अपना स्थानांतरण अन्यत्र कर दिए जाने की गुहार लगाई है। यह मामला कांडी प्रखंड क्षेत्र के अधौरा स्वास्थ्य उप केंद्र सह प्रसव केंद्र से जुड़ा हुआ है। मालूम हो कि 36 वर्षों पूर्व वर्ष 1988 में स्थापित इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी – सीएचओ अनुराधा लोध का डेढ़ साल पहले पदस्थापन हुआ था। इसकी जानकारी ग्राम वासियों को संयोग वश उनके पदस्थापन के कई महीना के बाद कार्यालय सूत्रों से प्राप्त हुई थी। क्योंकि उनका एक दिन भी स्वास्थ्य केंद्र में आगमन नहीं हुआ था। बाद की अवधि में भी उपकेंद्र में ना जाकर एक दो बार सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में एवं लोकसभा, विधानसभा चुनाव के दौरान ही मतदान केंद्र पर कुछ समय के लिए उनके दर्शन हुए थे। हाल फिलहाल में स्वास्थ्य उपकेंद्र अधौरा में लगातार ताला लटके रहने की घटना सुर्खियां बनी। इसके बाद विभाग ने केंद्र का ताला खोलने को लेकर पदस्थापित कर्मियों पर दबाव बनाया। जिसका नतीजा है कि करीब दो हफ्तों से ओपीडी अवधि में कुछ घंटे के लिए इस उप केंद्र का ताला खुलना शुरू हुआ। जो सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को काफी नागवार गुजरा। इस विषय में दैनिक भास्कर द्वारा मंगलवार को उक्त पदाधिकारी की उपकेंद्र में अनुपस्थिति को लेकर जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार से बात की गई तो बताया गया कि सीएचओ ने अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने का अनुरोध करते हुए उन्हें आवेदन समर्पित किया है। इसका मतलब यह हुआ कि सरकारी संस्थानों में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मचारी अपने घर में बैठकर वेतन लेते रहें। लेकिन उनसे ड्यूटी करने की बात कोई नहीं कहे। अगर ऐसा कहा जाएगा तो वह अपना ट्रांसफर करा कर वहां चले जाएंगे जहां उन्हें ड्यूटी नहीं करनी पड़े। लेकिन उनका वेतन नियमित रूप से भुगतान होता रहे। इस विषय में शिवपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, वार्ड सदस्य लालती देवी, नजमा बीवी, इसराइल अंसारी, नंदकुमार राम, सुरेंद्र यादव सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि यह सरकारी संस्थान केवल ताला बंद रखने के लिए नहीं खुला है। अगर यही रवैया रहा तो वे लोग शीघ्र ही इसकी लिखित फरियाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मिलकर करेंगे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]