- भीम बराज एप्रोच रोड निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री लगाए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोधकांडी प्रखंड अंतर्गत भीम बराज एप्रोच रोड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने पर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीण व राहगीरों ने पुरजोर विरोध किया!
ग्रामीण राजेश्वर सिंह उर्फ गिरिवर सिंह, रामयश सिंह, अंजनी सिंह व विकास कुमार तथा राहगीर राम अवतार पाल, रामप्रसाद पाल, ज्ञानचंद कुमार, सुदामा राम व अजित कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बालू युक्त मिट्टी दिखाते हुए कहा कि मोरम की जगह मिट्टी सड़क में बिछाकर वाइब्रेटर की जगह रोलिंग कराकर कार्य की खानापूर्ति की जा रही है जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा!
वहीं अंजनी सिंह ने कहा कि भीम बराज पर पुल बनने के बाद से अबतक एप्रोच रोड की स्थिति काफी बदतर थी!
लगातार ग्रामीणों द्वारा नेता, मंत्री व अधिकारी से एप्रोच रोड बनाए जाने की गुहार लगाई जा रही थी!
जब सरकार द्वारा 62 लाख रुपए की लागत से एप्रोच रोड निर्माण की स्वीकृति दे दी है तो ऐसे में घटिया कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!
ग्रामीणों ने मिडिया के माध्यम से आला अधिकारीयों से निर्माण कार्य गुणवतापूर्ण कराए जाने मांग की है!
भीम बराज एप्रोच रोड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं