कांडी:प्रखंड मुख्यालय स्थित पोखरा के समीप शिव मंदिर की भूमि का सीमांकन किया गया!
कांडी पंचायत मुखिया विजय के नेतृत्व में सोमवार को कांडी बाजार के सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में खाता संख्या 155 में प्लॉट संख्या 308 से शिव मंदिर के 18 डिसमिल भूमि की मापी एवं सीमांकन किया गया!
हलाकि रजिस्टर दो में मंदिर के नाम 21 डिसमिल जमीन अंकित है!
लेकिन नक्सा 18 डिसमिल का ही कटा है!
इसलिए नक्सा के आधार पर ही जमीन की मापी की गई!
मंदिर की भूमि की मापी के पश्चात् लोगों ने मंदिर की सुरक्षा के मद्देनजर उक्त भूमि में चाहरदिवारी निर्माण का निर्णय लिया!
मुखिया विजय राम के आग्रह पर शिव मंदिर की भूमि पर चाहरदिवारी निर्माण को लेकर लोगों ने सहयोग राशि जमा करना शुरू किया!
इस अवसर पर अमीन सुदर्शन राम, पूर्व मुखिया दामोदर मेहता, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार,उप मुखिया दिलीप राम, वार्ड सदस्य विनोद मेहता,शिव सिंह, बाबूलाल प्रसाद, रामनाथ प्रसाद, राजेश प्रसाद, उदय राम, कृष्णा बारी, जेपी सोनी, तबरेज आलम, पंकज कुमार व गुड्ड माही, गोपाल प्रसाद, मुरली मेहता,भोला प्रसाद व शशि कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे!