गरदाहा हाईस्कूल में ताला तोड़कर चोरी,दर्जनों सामान ले गए चोर, प्राथमिकी दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी थाना क्षेत्र के उवि गरदाहा में सोमवार की रात चोरी हो गई। हाल में लगातार तीसरे प्रयास में चोर इस स्कूल में चोरी करने में सफल हो गए। इस घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। प्रधानाध्यापक सूर्यदीप पाल ने कहा है कि 24 से 26 तक की बंदी के बाद स्कूल खुलने पर देखा गया है शिक्षक सदन का ताला टूटा हुआ है। उसमें से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने वाला टैब व मंत्रा, फूटबाल 4, वॉलीबॉल 4, बैडमिंटन 4 सेट, नेट 2सेट, क्रिकेट बैट बॉल 4 सेट, विकेट 2 सेट, कैरम बोर्ड 2 सेट व चेस 5 सेट चोरी कर ले जाया गया। वहीं हाजिरी बही में लाल कलम से काट कूट कर दिया गया है। एक रूम की खिड़की भी तोड़ दी गई है। इससे पहले 17 फरवरी की रात में स्कूल की चहार दीवारी तोड़कर रनिंग वाटर के पाइप लाइन को तोड़कर बर्बाद कर दिया गया था। इससे संबंधित आवेदन 18.2. 24 को दिया गया था।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]