कांडी : पलामू जिले के डाली गांव के पास रेलवे लाइन के बीच से एक युवक का शव बरामद किया गया है। यह घटना सोमवार सुबह 8:00 बजे की है। शव की पहचान कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी सुजीत दुबे के पुत्र प्रकाश कुमार दुबे 18 वर्ष के रूप में की गई। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही युवक के पिता सुजीत दुबे, माता बिंदा देवी, दादी राधिका देवी, छोटा भाई आकाश दुबे एवं दो छोटी बहनें रोते चिल्लाते बेहाल हो रही थीं। यह शव मोहम्मद गंज थाना अंतर्गत गढ़वा रोड- सोन नगर रेल खंड पर रेलवे ट्रैक से पुलिस ने संदेहात्मक स्थिति में जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद भेज दिया था। यह घटना डाली गांव के पास रेलवे खम्भा संख्या 352/25 एसओ 4/के भीक्यू के पास अप ट्रैक में घटी है। घटनास्थल के पास एक बाइक भी ट्रैक किनारे खड़ी थी। तब तक मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुच गए थे। इधर परिजनों के अनुसार मृतक करीब डेढ़ माह से घर पर ही रह कर पुलिस की बहाली की तैयारी कर रहा था। क्योंकि रेलवे लाइन के निकट बाइक, मोबाइल एवं टोपी रखी हुई थी। पिता ने काफी मोटी राशि खर्च कर बेटे का कोटा राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एडमिशन कराया था। लेकिन वह संस्थान का प्रेशर नहीं झेल पाने के कारण इन दिनों मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर हत्या है या आत्महत्या इसकी छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल से शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
इधर कांडी के बरवाडीह गांव के समीप सोन नदी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि चाचा बृजराज दुबे ने दी।
मौके पर काफी संख्या में मौजूद लोग यह दृश्य देखकर काफी मर्माहत हो गए।
बलियारी गांव के एक युवक की असामयिक मौत से पूरा माहौल हुआ गमगीन,परिजनों का रो रो कर हुआ बूरा हाल
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं