कांडी : झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता तथा आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री के सरकारी कोटा से आप्त सचिव संदीप दुबे ने विभागीय सचिव को अपने पत्रांक डीपीएस/पीएस/207/2024 – 25/(आ) दिनांक 30 सितंबर 2024 के अनुसार बागवान मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह के पत्र को उद्धृत करते हुए लिखा है कि बागवान मित्रों के मानदेय आदि को लेकर आठ सूत्री ज्ञापन पर अग्रेतर कार्रवाई की जाए। इससे पहले बागवान मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष कांडी के रतनगढ़ गांव निवासी सुनीत कुमार सिंह ने संघ के पत्रांक 10 दिनांक 26 सितंबर 2024 के अनुसार मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि बागवान मित्रों को न्यूनतम 7500 मानदेय दिया जाए। बागवान मित्रों की सेवा 60 वर्ष सुनिश्चित की जाए। बागवान मित्रों के लिए डिजिटल परिचय पत्र मुहैया कराई जाए। राज्य के सभी पंचायत सचिवालयों में उद्यान कार्यों के संपादन के लिए कार्यालय की व्यवस्था की जाए। उद्यान संबंधित कार्यों के संपादन के लिए टैब की व्यवस्था की जाए। बागवान मित्रों के चयन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। फल, फूल व सब्जी आदि की फसलों का बीमा किया जाए। जिससे आपदा की स्थिति में फल, फूल व सब्जियों का उत्पादन करने वाले किसानों को होने वाली अपार क्षति की भरपाई की जा सके। उन्होंने झारखंड में उद्यान के विकास की अपरिमित संभावनाओं को देखते हुए बागवान मित्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उपरोक्त कार्यक्रम चलाए जाने का अनुरोध किया है।
राज्य में उद्यान विकास के लिए बागवान मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने 8 सुत्री मांग पत्र सौंपा
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं