अमरेंद्र पंडित
कांडी : प्रखंड क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 4 का खिताबी मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा। बिहार एवं झारखंड के बीच भिड़ंत के रूप में चर्चित इस मुकाबले में झारखंड राज्य अंतर्गत मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के मोरबे एवं बिहार राज्य अंतर्गत रोहतास जिला के नौहट्टा प्रखंड के तिलोखर गांव की टीमों के बीच मुकाबला होगा। इस फाइनल मैच के दौरान आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह होंगे। इसकी सूचना देते हुए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष विपुल कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का फाइनल मुकाबला 5 जनवरी को हरि गांव मोड बस स्टैंड के समीप स्थित खेल मैदान में खेला जाएगा। मालूम हो कि यह इस क्षेत्र का बहुत ही चर्चित मुकाबला है। लिहाजा इसके मैचो के दौरान दर्शकों की काफी भीड़ हुआ करती है। उद्घाटन एवं फाइनल मुकाबले में तो मैदान में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले का फाइनल मैच 27 दिसंबर 2024 को ही होना था। लेकिन भारत के दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के कारण 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित हो जाने से उसे रद्द कर दिया गया था। 5 को 12:00 बजे दिन मैं फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा किया जाएगा। जबकि खेल के निर्णय के बाद विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि के द्वारा विनर एवं रनर ट्रॉफी तथा क्रमशः 15 हजार व 8 हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान मैन ऑफ द सीरीज एवं मैन ऑफ द मैच का भी पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी स्वरूप मेडल प्रदान किया जाएगा। विपुल कुमार सिंह एवं मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने अधिक से अधिक संख्या में दशकों से मैदान में उपस्थित होने एवं खेल का आनंद लेने की अपील की है।