कांडी: प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को अबुआ आवास के लिए हंगामा कर रही आधा दर्जन महिलाओं को कांडी प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिंकू पांडेय ने समझा बुझा कर मामला शांत कराते हुए दो महिलाओं का तत्काल रजिस्ट्रेशन करवा दिया!
प्रमुख ने बताया कि माधुरी कुंवर एवं ललिता देवी का नाम पहले से आवास की सूचि में दर्ज था उनके आवास का रजिस्ट्रेशन कराया गया जबकि अन्य महिलाओं को अगले वित्तीय वर्ष में जांचोपरांत आवास का लाभ दिलाया जायेगा!
बताते चलें कि खरौंधा पंचायत की आधा दर्जन महिलाए सोमवार को कांडी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर मुखिया पर आवास दिलाने के नाम पर अवैध राशि की मांगने को लेकर हंगामा कर रही थी!
महिलाए बीडीओ को आवेदन देकर आवास दिलाए जाने की मांग कर रही थी!
प्रमुख ने महिलाओं से बात कर एवं दो महिलाओं के आवास का रजिस्ट्रेशन कराते हुए आने वाले समय में अन्य महिलाओं को आवास दिलाए जाने का आश्वासन दिया!
अबुआ आवास के लिए प्रखंड कार्यालय पर हंगामा कर रही महिलाओं को प्रमुख ने समझाया,दो महिलाओं का तत्काल किया गया रजिस्ट्रेशन
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं