अंबिकापुर में रह रहे पतहरिया गांव निवासी श्रवण कु.पांडेय ने सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित मानस महायज्ञ में प्रसाद सामग्री दान की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी : यथा तात तथा जात की कहावत को चरितार्थ करते हुए एक दानवीर पिता के पुत्र ने उनकी कीर्ति को कायम रखा है। कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला पंचायत के पतरिया गांव निवासी सह मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के विशिष्ट स्थायी सदस्य स्व राम सुरेश पांडेय के पुत्र श्रवण कुमार पांडेय ने सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित 24वें मानस महायज्ञ के लिए पूरी प्रसाद सामग्री दान की। उन्होंने महायज्ञ में वितरण के लिए पांच बोड़ा चुड़ा व दो बोड़ा रेवड़ी दाना भेज दिया। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने वहीं से प्रसाद सामग्री भेजी है। इसकी जानकारी देते हुए सतबहिनी विकास समिति के सचिव पं. मुरलीधर मिश्र ने कहा कि इनके पिता ने भी सतबहिनी के निर्माण यज्ञ में 51 हजार की राशि दान की थी। कहा कि समाज में ईश्वर ने बहुत से लोगों को संपत्ति दी है। लेकिन विरले ही सत्कार्य में दान की महत्ता को समझते हैं। समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, सचिव पं. मुरलीधर मिश्र व अन्य ने दान दाता श्रवण कुमार पांडेय को धन्यवाद देते हुए सपरिवार यज्ञ में आने की अपील की है।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]