RKTC कंपनी द्वारा कांडी बाजार में छोड़ा गया सड़क निर्माण कार्य अधूरा, लोगों में आक्रोश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी:कांडी से गढ़वा तक बन रही मुख्य सड़क पिछले कई वर्षों से प्रगति पर है जो आज भी अधूरी है।
पीडब्ल्यूडी विभाग से आरकेटीसी कंपनी द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।लेकिन कांडी बाजार क्षेत्र में लगभग एक किलोलिटर लंबाई में सड़क का निर्माण नही किया गया है आज भी अधूरा है।।इसके पिछे कौन सा कारण है कि कांडी बाजार क्षेत्र में उचित होटल के सामने से जमा दो उच्च विद्यालय तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ ।इसके आगे पीछे सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है।जबकि इसी सड़क अंतर्गत मझिआंव बाजार क्षेत्र में निर्माण पूरा कर लिया गया है।सड़क का निर्माण कार्य नही होने से बाजार क्षेत्र में सड़क गढ्ढे में है और सड़क किनारे जो नाली बनी है वह सड़क से ऊंचा है जिस कारण सड़क में पानी जमा रह जाता है।अगर नाली से सड़क ऊँचा होता तो बरसात व दूसरा पानी सड़क के बीच में जमा नही रहकर नाली के माध्यम से बह जाता।लगभग एक किलोमीटर की लंबाई में सड़क निर्माण नही होने से यहां पर सड़क की चौड़ाई भी कम है।जिस कारण प्रायः सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस संबंध में स्वयं सेवी संस्था दृष्टियूथ ऑर्गनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने कहा कि कांडी बाजार मुख्य सड़क में चौड़ीकरण के साथ सड़क निर्माण हो साथ में नाली का भी निर्माण किया जाना चाहिए क्योंकि गर्मी के समय में भी घर और होटल के पानी का निकास सीधे सड़क तक आता है जिससे आवागमन में राहगीरों को परेशानी होता है। इससे संबंधित गढ़वा पथ निर्माण के उच्च अधिकारियों से संपर्क करके अभी तक अधूरा निर्माण को लेकर सवाल करूंगा और कार्य में तेजी लाने का आग्रह करूंगा।
इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि कांडी में जितना सड़क बनना था बन चुका इससे अधिक और सड़क नही बनेगी।कांडी बाजार में पुरानी ही सड़क रहेगी।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]