कांडी: राष्ट्रीय जनता दल के कांडी प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान ने मंगलवार व बुधवार को राजद के सभी विधायकों से शिष्टाचार मुलाकात की।
इमामुद्दीन खान ने कांडी बाजार निवासी नूरुल मियां व गाजी खान के साथ देवघर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक सुरेश पासवान,हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजय सिंह यादव के साथ साथ बिहार के सांसद मीसा भारती,विधायक भोला यादव,जयप्रकाश नारायण यादव सहित अन्य कई जनप्रतिनिधियों से शिष्टाचार मुलाकात की।
इमामुद्दीन खान ने बताया कि उपरोक्त सभी जनप्रतिनिधियों से युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव के रांची स्थित आवास पर मुलाकात हुई।
प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि नरेश प्रसाद सिंह के विधायक बनने से क्षेत्र की जनता में एक नई आस जगी है।
झारखंड की गठबंधन सरकार के सहयोग व नए विधायक नरेश प्रसाद सिंह के प्रयास से विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया जाएगा।