क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने खुटहेरिया पंचायत के पखनाहा में 2किमी लम्बी सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी प्रखंड अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के पखनाहा में रविवार को क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 2 किमी लम्बी सड़क का पूजापाठ कर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया!

खुटहेरिया पंचायत के कोदवडीया गांव के पखनाहा टोला में अबतक एक भी अच्छी सड़क नहीं थी!
उक्त सड़क खरसोता गांव स्थित मुख्य सड़क से पखनाहा टोला व विद्यालय होते हुए पुनः मुख्य सड़क में मिल जाएगा!
सड़क शिलान्यास का कार्यक्रम खरसोता गांव स्थित पखनाहा मोड़ के समीप किया गया जहां लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में कांडी प्रखंड में एक भी सड़क कच्चा व जर्जर नहीं बचेगा!
बरसाती मेढक की तरह चुनाव के समय मिट्टी व मोरम डालकर वाहवाही लूटने वाले फर्जी समाजसेवी बेरोजगार हो जाएंगे!

सभा को खुटहेरिया पंचायत मुखिया अनिता देवी,भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलाला दुबे,भोला चंद्रवंशी, पवन गुप्ता व संजय कमलापुरी ने भी सम्बोधित किया!
जबकि मंच संचालन ललित बैठा ने किया!

इस अवसर पर दुदुन उपाध्याय, शशिरंजन दुबे,सतेंद्र चौबे,अजय सिंह,प्रवीण सिंह,रविंद्र चंद्रवंशी,मोतीलाल यादव,मणिकांत सिंह व रामलखन चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे!

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]