![Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
कांडी -प्रखंड के चटनियां पंचायत अंतर्गत पिपरडीह गांव में शुक्रवार को स्थानीय विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी ने एक सड़क निर्माण का शिलान्यास किए।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पिपरडीह मेन रोड से थमन यादव का घर होते नदी किनारे टो वाल के साथ झुरवाजरही अंतिम सिवाना तक एक किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण का विधायक ने शिलान्यास किया। 1.16 करोड़ की लागत राशि से उक्त सड़क का निर्माण सूर्या कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जाएगा।उप स्वास्थ्य केन्द्र के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मेरा काम है आपका सेवा करना ।अब आप लोग क्या करेंगे यह आपको सोचना है।चटनियां डैम मैंने बनवाया ।आज चटनियां के लोग तीन फसल काट रहे हैं।मुझे यहां 22 वोट मिलता है।लोकसभा चुनाव के बाद चटनियां डैम के ऊपर पूल का निर्माण होगा।पूरे विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांडी प्रखंड में विकास का काम सबसे अधिक हुआ है।उन्होंने विभाग के जेई को निर्देश देते हुए कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए इस तरफ ध्यान रखेंगे।इस क्षेत्र का कोई भी काम बाकी नही रहेगा।उन्होंने कहा कि कैलान जंगल से विशुनपुरा तक सड़क का निर्माण होगा।विधायक ने मंदिर निर्माण के लिए एक लाख आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिए।उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर आपको मेरा विकास का काम अच्छा लग रहा है तो मेरा समर्थन करें।उन्होंने लोगों से कहा कि आप सभी मोदी जी का समर्थन करते हुए भाजपा के हांथों को मजबूत करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय ने किया।जिला विधायक प्रतिनिधि भोला चंद्रवंशी, राजनाथ शर्मा,राम जन्म प्रसाद,मुखिया ललित बैठा,भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम लाला दुबे,विश्रामपुर प्रखंड विधायक प्रतिनिधि रामचन्द्र यादव ने भी सभा को संबोधित किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह,मझिआंव नगर मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता,जेई सरयू राम,सतेन्द्र चौबे,मणिकांत सिंह,मोती लाल यादव,चंद्रमा यादव,रविन्द्र राम,प्रवीण राम,अवधेश कुमार,विक्रमा गुरुजी,विनय गुप्ता,रविनाथ साव सहित कई लोग उपस्थित थे।