सुंडीपुर में आयोजित सम्मान समारोह में बोले राहुल: माता -पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद के बदौलत मिली सफलता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेंद्र पंडित

कांडी: कांडी प्रखंड के गाड़ा खुर्द पंचायत अंतर्गत सुंडीपुर सामुदायिक भवन के प्रांगण में रविवार को करणी सेना द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर पीसीएस क्वालीफाई किए स्थानीय युवक राहुल कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।
करणी सेना के गढ़वा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने गाजे बाजे के साथ राहुल कुमार सिंह व उनके माता पिता को कार्यक्रम स्थल तक लाया।

सम्मान समारोह में उपस्थित कांडी प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय,कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम,राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह,जिप सदस्य उतरी सुषमा कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जबकि उपस्थित गणमान्य लोगों को करणी सेना के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सुंडीपुर गांव के त्रिवेणी क्लब के सदस्यों ने भी राहुल कुमार सिंह को माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
उत्तराखंड पीसीएस की परीक्षा में 6वीं रैंक लाने वाले सुंडीपुर गांव निवासी उदय सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह झारखंड के इकलौते कैंडिडेट हैं जिन्होंने पीसीएस क्वालीफाई कर अपने गांव,प्रखंड व जिला के साथ साथ पूरे राज्य का नाम रौशन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय,थाना प्रभारी व राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह के साथ- साथ जिप सदस्य व सभी मुखिया ने राहुल सिंह को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय ने कहा कि अगर मन में लगन हो तो मुकाम कहीं भी पढ़कर हासिल किया जा सकता है।
राहुल से स्थानीय युवाओं को सीखना चाहिए।
थाना प्रभारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सफल होकर सेवा कहीं और देता है और प्रेरणा कहीं और।
राहुल सिंह सेवा उत्तराखंड में देंगे लेकिन प्रेरणा यहां के युवा लेंगे।
वहीं राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह ने भी राहुल के साथ साथ उनके माता पिता को ढेरों शुभकामनाएं दी।
उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए राहुल कुमार सिंह ने कहा कि माता पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से मैने यह सफलता प्राप्त की है।
सुंडीपुर के सरस्वती नाम सरोवर व किशुनराज पब्लिक स्कूल बलियारी के शिक्षकों ने ही मेरा बेस मजबूत किया था। जहां के बाद विपरीत परिस्थितियों में माता पिता ने अड़ना व आगे बढ़ना सिखाया।
राहुल कुमार सिंह ने उपस्थित युवाओं को सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी।
कहा कि जीवन में उच्चाइयों तक जाने के लिए संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना जरूरी है।
उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से सुंडीपुर में विद्यार्थियों के हित के लिए एक लाइब्रेरी खोलने की अपील की।
इस अवसर पर पलामू जिला अंतर्गत मोहम्मदगांज के जिप सदस्य प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, उप प्रमुख नगीना सिंह, पंसा पंचायत मुखिया विकास सिंह,कांडी दक्षिणी जिप सदस्य प्रतिनिधि सुजीत कुमार,कांडी उत्तरी जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार,गाड़ा खुर्द पंचायत समिति सदस्य किरण देवी,मुखिया आरती सिंह,उप मुखिया अनीत द्विवेदी,मुखिया ललित बैठा,राम परीखा राम,सुबोध वर्मा,भाजपा नेता विनोद ओझा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]