कांडी: थाना क्षेत्र के खरौंधा पंचायत अंतर्गत एक गांव की आठ वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर मंगलवार को कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री रघुनाथ फ्यूल पेट्रोल पंप से डुमरसोता चौक तक विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विश्व हिंदू परिषद नेता सह भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्परंजन के साथ सैंकड़ों महिला व पुरुषों ने हाथों में तख्तियां लेकर दुष्कर्मी को फांसी दो जैसे नारे लगा रहे थे।
विरोध प्रदर्शन में लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम व कांडी बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय मौके पर मौजूद थे।
पुष्परंजन ने कहा कि नवरात्र जैसे पर्व पर जहां कन्याओं की पूजा होती है वहीं संतोष राम रूपी हैवान द्वारा एक छोटी बच्ची के साथ दरिंदगी किया जाना अक्षम्य अपराध है।
ऐसे हैवान को जेल नहीं सीधे फांसी पर लटका देना चाहिए।
पुष्परंजन सहित सैकड़ो महिला व पुरुषों से कांडी बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय को राष्ट्रपति के नाम पत्र सौंपते हुए अविलंब दुष्कर्मी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।
इस अवसर पर रविरंजन मेहता,विश्वनाथ मेहता,योगेंद्र मेहता,उदय मेहता,नीतीश तिवारी,सुनील पांडेय,पिंटू राम,सरोज देवी,संगीता देवी, माना देवी,बबिता देवी,मंजू देवी व आरती देवी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।