कांडी: दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल संतोष गंगवार को कांडी में आयोजित “पढ़े भारत, बढ़े भारत” कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रण का पत्र सौंपा।
शशांक शेखर ने राज्य व गढ़वा जिले के विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए जेएसएससी द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में हुई धांधली की चर्चा की तथा सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की।
शशांक शेखर ने जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर व विषयवार शिक्षकों को बहाली का आग्रह किया।
उन्होंने सरकार की मइयां सम्मान योजना की राशि को बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर खर्च करने या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों पर खर्च करने का आग्रह किया।
उन्होंने राज्यपाल को बताया कि कांडी प्रखंड राज्य के सुदूरवर्ती प्रखंड में से एक है, जहां अस्पताल तो बने लेकिन वहां ना तो समय पर डॉक्टर मिलते हैं और ना गरीबों का समुचित इलाज हो पाता है।
बालू के अवैध उत्खनन से लोगों को हो रही परेशानियों की भी चर्चा की।
शशांक शेखर ने राज्यपाल को कांडी प्रखंड में आयोजित “पढ़े भारत, बढ़े भारत” कार्यक्रम में आने का न्योता दिया जिसपर राज्यपाल ने कहा कि राजभवन की तरफ से सरीक होने की तिथि व समय की सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी। राज्यपाल से मिलने वालों में शशांक शेखर के साथ-साथ संस्था के वैभव सजल,आदित्य चौहान व हर्ष कुमार भी शामिल थे।