कांडी: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करना- कांडी बाजार निवासी परवेज आलम को भारी पड़ गया।
एक्स हैंडल पर बाबूलाल मरांडी द्वारा हेमंत सोरेन को चौथी बार सूबे के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए चुनाव में उनके द्वारा किया गया वादा याद दिलाया गया।
बाबूलाल मरांडी के इसी कमेंट पर परवेज आलम ने आपत्ति जनक टिप्पणी की।
परवेज आलम के इस हरक्कत से नाराज कई लोगों ने झारखंड पुलिस को टैग करते हुए करवाई की मांग की।
इधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने परवेज आलम को पूछताछ के लिए कांडी थाना ले गई है।
इस मामले में कांडी थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है।