पेंशनधारी लाभुक महिलाओं ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पेंशनधारी लाभुक महिलाओं ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

अमरेन्द्र पंडित

झारखंड मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से आज चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम में आयोजित एक कार्यक्रम में पेंशनधारी लाभुक महिलाओं ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत सभी वर्ग-सामुदायिक की महिलाओं को 50 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष को 50 वर्ष के उम्र से पेंशन दिए जाने के निर्णय को लेकर पेंशनधारी लाभुक महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर पेंशनधारी महिलाओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ मिलने से तमाम महिलाओं के बीच हर्ष का माहौल है। अब महिलाएं सरकार की योजनाओं से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं। पेंशनधारी महिलाओं ने संयुक्त रूप से कहा कि ग्रामीण परिवेश की महिलाएं अब सरकार की योजनाओं के साथ राज्य के विकास में महत्ती भूमिका निभा रही हैं। राज्य की महिलाओं को मिल रहे सम्मान के लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]