बकरीद पर शांति व शौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कांडी थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेंद्र पंडित

कांडी: मुस्लिम धर्मवालंबियों का पर्व बकरीद को शांति व शौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शनिवार को कांडी थाना परिसर में दोनों समुदाय के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई!
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने की!

बैठक में दोनों पक्ष के लोगों ने बकरीद शांति व शौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर एक दूसरे को सहयोग करने की बात कही!
उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है!
सोशल मिडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी!
थाना प्रभारी ने मुस्लिम धर्मवलाम्बियो से भी कुर्बानी के बाद अवशेष पदार्थ को सही तरीके से डिस्पोजल का आग्रह किया!
कहा कि पर्व के नाम पर ऐसा कुछ न करें जिससे आपसी शौहार्द बिगड़ जाए!
बैठक में भाजपा किसान मोर्चा के गढ़वा जिलाध्यक्ष रामलाला दुबे, भाजपा के कांडी मण्डल महामंत्री शशिरंजन दुबे,कांडी पंचायत मुखिया विजय राम, मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, मणिकांत सिंह, नासमुद्दीन अंसारी,मूर्तजा अंसारी, विनोद प्रसाद,बाबू खान, शहीद हुसैन व सब इंस्पेक्टर आदित्य ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे!

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]