होली का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर कांडी थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी : थाना के सभागार में बुधवार को रंगों का त्योहार होली को शांति व सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आफताब आलम ने की।
बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ होली पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें।
वहीं कांडी प्रखण्ड प्रमुख पिंकू पांडेय ने कहा कि कांडी प्रखण्ड शांतिप्रिय प्रखण्ड रहा है।
पहले भी होली में कांडी में किसी तरह का कोई अप्रिय घटना नही घटी है। उम्मीद है यह परम्परा आगे भी कायम रहेगा।
वहीं थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अवैध शराब कारोबारियों को कड़ी चेतावनी दी।
थाना प्रभारी ने कहा कि शराब के निर्माण व बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सोसल मीडिया या अन्य माध्यम से समाज में विद्वेष फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि होली पर्व रंगों का ही त्योहार है। इसलिए रंग का ही प्रयोग किया जाना चाहिए।
मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकु पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय,मुखिया सुबोध कुमार वर्मा, बीडीसी मीरा सिंह, शशिरंजन दुबे, विनोद प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, मुर्तुजा अंसारी, अशोक प्रसाद, मणिकांत सिंह, मनोज कुमार चंचल, पंकज पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]