कांडी से टाउनशिप तक सड़क के घटिया निर्माण पर पंचायत प्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी,जिप सदस्य प्रतिनिधि ने आला अधिकारियों से की शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी : 7 वर्षों से निर्माणाधीन कर्पूरी चौक कांडी से कर्पूरी चौक टाउनशिप भवनाथपुर तक निर्माणाधीन सड़क में घटिया निर्माण को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि दिन में बनने वाली सड़क रात में उखड़ जा रही है। उन्होंने मीडिया के सामने सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री को हाथों से बटोर कर दिखला दिया। प्रखंड मुख्यालय कांडी के कर्पूरी चौक से भवनाथपुर टाउनशिप के कर्पूरी चौक तक पथ निर्माण विभाग के द्वारा एक सड़क का पिछले 7 वर्षों से निर्माण कराया जा रहा है। 26 किलोमीटर की इस सड़क का 60 करोड रुपए की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। न जाने कैसी सड़क है या कैसी योजना है कि पूरी होने का नाम ही नहीं लेती। इस सड़क के आजू-बाजू रहने वाले लोगों का इस निर्माण कार्य के कारण बरसात के दिनों में घरों से निकलना दूभर होता रहा है। मंगलवार को कांडी उतरी से जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी के प्रतिनिधि दिनेश कुमार एवं कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम ने अन्य ग्रामीणों के साथ बहेरवा गांव में निर्माणाधीन सड़क की हालत दिखाई। कल दिन में ही इस सड़क का निर्माण कराया गया था जो अगली सुबह हाथों से बटोरने पर जमा हो जा रहा था। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सड़क का बिल्कुल घटिया निर्माण कराया जा रहा है। जो भविष्य में कच्ची सड़क से भी बुरी हालत में तब्दील होने वाली है। जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सड़क की वर्तमान स्थिति का वीडियो बनाकर प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ योजना के कार्यपालक अभियंता को भेज दिया है। जबकि सड़क निर्माण से जुड़े संवेदक से दर्जनों बार फोन लगाने के बाद भी बात नहीं हो पा रही है। जिप सदस्य प्रतिनिधि एवं मुखिया ने कहा कि सड़क का ठीक से निर्माण नहीं कराया जाएगा तो यहां की पब्लिक काम नहीं होने देगी। उल्लेखनीय है कि हरेक चरण में इस सड़क निर्माण के लिए पब्लिक को संघर्ष करना पड़ा है। इसके लिए भवनाथपुर में समाजसेवी के द्वारा दो-तीन बार अनशन एवं धरना दिया जा चुका है। जबकि कांडी की जनता के द्वारा भी वर्षों से इस निर्माण को लेकर आवाज उठाई जाती रही है। जिस सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण कराया जाना था। उसमे मात्र एक तरफ ढाई सौ फीट त्रुटि पूर्ण नाली का निर्माण करा कर छोड़ दिया गया। जिसका पानी बाहर निकलने की बजाय कांडी बाजार में ही भरता है। जिससे लोगों का आवागमन के साथ-साथ जीना मुश्किल हो जाता है। बार-बार सुर्खियों में आने के बाद भी विभाग की कुंभकर्णी निद्रा नहीं खुलती है। इसी कारण इस सड़क का निर्माण 7 वर्षों से लटका पड़ा है।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]