कांडी: कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन मुखिया,पंचायत सेवक व VLE को मनरेगा योजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
मास्टर ट्रेनर सत्यानंद शुक्ला,मुखिया सह मास्टर ट्रेनर सुबोध वर्मा एवं पंचायती राज विभाग के प्रखंड समन्वयक उमंग पांडेय ने प्रखंड के सभी 16 पंचायतों के मुखिया,पंचायत सेवक एवं VLE को काम की मांग,कार्य आवंटन,मास्टर रोल तथा ई मास्टर रोल भरने का अभ्यास कराया।
इस दौरान प्रशिक्षण के पहले दिन बताए गए बातों की पूर्णवृति भी की गई ताकि नियम व कानून को समझने में सहूलियत हो।
इस अवसर पर पतीला पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ के कांडी प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार दुबे,विजय राम,मुखिया अनिता देवी,ललित बैठा,राजेश शर्मा,अनुज सिंह,शशि कुमारी,पूजा कुमारी व सोनी देवी सहित सभी मुखिया,पंचायत सेवक व VLE उपस्थित थे।
कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा से संबंधित प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी मुखिया,पंचायत सेवक व VLE को दी गई कई प्रमुख जानकारियां
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं