कांडी प्रखण्ड के छः परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को वर्ग 8 के बोर्ड परीक्षा में 1705 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 10 अनुपस्थित थे। बीपीओ बीरेंद्र प्रसाद ने जमा दो उच्च विद्यालय कांडी परीक्षा केंद्र पर चल रही आठवीं बोर्ड परीक्षा की औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा होते पाया। उच्च विद्यालय गरदाहा सेंटर पर 313 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित थे वे 5 अनुपस्थित थे। हाई स्कूल लमारी कला सेंटर पर 283 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए व एक अनुपस्थित थे। शाहीदेव उच्च विद्यालय खरौंधा सेंटर पर 180, बरवाडीह सेंटर पर 19, उच्च विद्यालय सोहगाड़ा सेंटर पर 180 विद्यार्थी उपस्थित थे वे 02 अनुपस्थित थे। जमा दो उच्च विद्यालय कांडी परीक्षा केंद्र पर 442 विद्यार्थी परीक्षा लिखे। जबकि 01 अनुपस्थित रहा। इसी प्रकार उच्च विद्यालय बलियारी परीक्षा केंद्र पर 90 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे व 1 अनुपस्थित रहा।
कांडी प्रखंड के छः परीक्षा केंद्र पर शनिवार को 1705 परीक्षार्थी आठवीं की बोर्ड परीक्षा में हुए शामिल
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं