हरिगावां गांव में स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे सीजन का नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने किया शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी : हरिगावां गांव में मंगलवार को स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन 4 का शुभारंभ किया गया।

मझिआंव विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने बैटिंग कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि खेल के आयोजन से स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है। साथ ही खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है। अत: खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। श्री सिंह ने टूर्नामेंट के आयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्हें भारी मतों से अपना प्रतिनिधि चुने जाने के लिए जनता का आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने फीता काटकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बीडीओ राकेश सहाय के बाल को फ्लिक करके टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला पलामू जिला के कादल एवं गढ़वा जिला के सुंडीपुर की टीमों के बीच खेला गया। इस दौरान सुंडीपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान 12 ओवर के मैच में 96 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। जवाबी पारी खेलने उतरी कादल की टीम 9 ओवर में ही सरेंडर कर गई। उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए। इस क्रम में उन्होंने केवल 56 रन का स्कोर खड़ा किया। इस प्रकार सुंडीपुर की टीम 40 रन के विशाल अंतर से मैच जीत गई। सुंडीपुर की टीम के पप्पू कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। पप्पू ने हैट्रिक विकेट के साथ कुल 5 विकेट चटका कर विरोधी टीम को घुटने पर ला दिया। इसके साथ ही उसने 21 रनों का भी योगदान दिया। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत हरिगावां बस स्टैंड स्थित खेल मैदान में मंगलवार को स्व. रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 के उद्घाटन मुकाबले का आयोजन किया गया था। इससे पूर्व लमारी कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह व अन्य ने मुख्य अतिथि नरेश प्रसाद सिंह के अलावे अन्य आगत अतिथियों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।
मंच का संचालन डॉ. दिनेश पासवान ने किया। इस मौके पर कांडी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय, कांडी उत्तरी भाग के जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, उप प्रमुख नारायण यादव, लमारी कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, गाड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह क्षत्रिय करणी सेना के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, चटनियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव, शिवपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, खुटहेरिया पंचायत के उप मुखिया आतिश सिंह, पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा, कांडी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद व बटेश्वर सिंह सहित कई गणमान्य लोग व काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]