कांडी: राजद के टिकट पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से जीते नरेश प्रसाद सिंह के समर्थकों ने शनिवार की शाम कांडी बाजार व लमारी कला गांव में जमकर आतिशबाजी की।
कांडी बाजार में प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान के नेतृत्व में समर्थकों ने पटाखे फोड़े वहीं लमारी कला गांव में लोगों द्वारा बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाल कर खुशियां मनाई गई।
लमारी कला गांव में कमलेश सिंह,चंदेश्वर बैठा,रमेश पासवान, गरीबन बैठा,कमलेश यादव,बीरेंद्र रजवार,राजवंश प्रजापति,रामचंद्र पासवान,मनोज प्रजापति व शर्मा विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने पटाखे फोड़कर, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं दी।
बताते चलें कि राजद के टिकट पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े नरेश प्रसाद सिंह ने 73,417 वोट लाकर एक रिकॉर्ड बनाते हुए अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी को 14,587 वोट पराजित किया।