अमरेन्द्र पंडित
कांडी: कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिगावां खेल मैदान में रविवार को स्वर्गीय रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 के तहत खेले फाइनल मुकाबले में मोरबे की टीम ने तिलोखर की टीम को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तिलोखर की टीम निर्धारित 14 ओवर में 120 रन बनाई।
वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी मोरबे की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
चार विकेट लेने के साथ 29 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले मोरबे टीम के खिलाड़ी अंकित कुमार को मैन ऑफ द मैच एवं पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तिलोखर टीम के खिलाड़ी राहुल कुमार को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने विजेता टीम को विजयी ट्रॉफी व 15 हजार रुपए नकद प्रदान किया जबकि प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने उप विजेता टीम को रनर ट्रॉफी के साथ 8 हजार रुपए प्रदान किया।
मैच में स्कोरर के रूप में चंदन सिंह एवं अंपायर की भूमिका राहुल सिंह व पीकू पासवान ने निभाया जबकि खुटहेरिया पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा व राहुल पांडेय ने बेहतरीन कोमेंट्री किया।
इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष विपुल कुमार सिंह ,शैलेश पासवान,डॉक्टर दिनेश पासवान,शिवप्रसाद साह,मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, नीरज सिंह,लालू यादव,अरुण राम, उप मुखिया आतिश सिंह,पिंकू सिंह,गोरख सिंह,बटेश्वर सिंह व शंभू सिंह सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।