कांडी थाना क्षेत्र के मोखपी गांव में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार गांव के ही संतोष कुमार राम ने लड़की को घर में अकेला देख उसके साथ बल पूर्वक दुष्कर्म किया।
कुछ देर बाद घर पहुंची पीड़िता की मां ने अपनी बच्ची को दुष्कर्मी के चंगुल से छुड़ाया इसके बाद युवक भागने में सफल रहा।
लड़की घायलावस्था
में सब कुछ बता रही थी।
कुछ ही देर में खबर आग की तरह फैल गई।
सूचना मिलने पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे कांडी थाना सब इंस्पेक्टर रौशन कुमार ने पीड़िता को उसके परिजनों के साथ इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
इधर इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि मामले की जांच के साथ आरोपी की धर पकड़ जारी है।
जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।