डुमरसोता गांव में ट्रैक्टर पलटने से नाबालिक चालक की हुई मौत,सीओ व प्रमुख द्वारा परिजनों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गढ़वा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी:डुमरसोता गांव के बटूरी टोला में ट्रैक्टर पलटने से नाबालिक चालक की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर पर बैठे दो अन्य नाबालिक घायल हो गए।
मृतक की पहचान डुमरसोता गांव निवासी नंदू मेहता का 16 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार मेहता के रूप में हुई है।
घटना के बाद परिजनों द्वारा शव को उठाने नही दिया जा रहा था।
मौके पर पहुंचे कांडी सीईओ राकेश सहाय,प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय,हरिहरपुर ओपी प्रभारी रजनी रंजन व जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने परिजनों को समझा बुझा कर शव का पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा।

इधर इस संबंध में पूछे जाने पर सीईओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रूप व सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद मिलने वाली एक लाख रुपए की राशि बतौर मुआवजा दिलाई जाएगी।
इधर प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के साथ मिलने वाली राशि के साथ साथ गाड़ी मालिक से भी उचित मुआवजा दिलाई जाएगी।
घटना स्थल पर डुमरसोता पंचायत मुखिया राजेश शर्मा,पूर्व मुखिया गोरख मेहता,भाजपा नेता शशांक शेखर,रमाकांत मेहता,विनोद प्रसाद व अजय सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]