कांडी: भाजपा के पहाड़ी मंडल कार्यालय लमारी कला में ” हर घर तिरंगा यात्रा ” को सफल बनाने को लेकर मंडल संयोजक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठा संपन्न हुई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के गढ़वा जिलाध्यक्ष रामलाला दूबे जी भी मौजूद थे।
बैठक में पंचायत के सभी माताओ, बहने गार्जियन,किसान व नौजवानों से 11 अगस्त, 12 अगस्त व 13 अगस्त को अपने अपने घरों पर तिंरगा को सुशोभित करने की अपील की गई।
जिसमे सभी 13 पंचायतों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी प्रतिनियुक्त की गए।
इस बैठक मे उपस्थित – कांडी मंडल महामंत्री – शशि रंजन दूबे जी, ओबीसी अध्यक्ष – रामजन्म प्रसाद, सीताराम तिवारी, पंचायत की महिला अध्यक्ष – निकी देवी, सुधीर सिंह, रामप्रसाद प्रजापति, अनूप गुप्ता, मनीष सिंह, दीपक सिंह, छुनू चंद्रवंशी, आशीष सिंह, रामराज बैठा, सतीश रवि व राजेश राजवंशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।