घटहुआं कला पंचायत भवन के समीप पंडी नदी पर पुल निर्माण कार्य में घोर अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों ने काटा बवाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


कांडी : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआं कला गांव स्थित पंडी नदी पर पुल निर्माण में घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए जनता द्वारा काम बंद करा दिया गया। घटहुआं कला पंचायत सचिवालय के समीप पंडी नदी पर पुल निर्माण के शुरुआती दौर में ही संवेदक द्वारा अनियमितता व लापरवाही बरती जा रही है। 2 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण कराया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर में निर्माण स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य को बंद करा दिया। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि प्रारम्भ में ही पुल निर्माण कार्य में जब अनियमितता बरती जा रही है तो पता नहीं आगे क्या होगा। इसका भविष्य कितना मजबूत होगा यह सोचने की चीज है। ग्रामीणों ने बताया कि आरसीसी से पूर्व पीसीसी होना चाहिए। जबकि यूं ही जेसीबी द्वारा दो बकेट छर्री डाल कर डेढ़ ट्रैक्टर बालू में 10 बोड़ा सीमेंट का मिश्रण कर मजदूरों द्वारा सूखा मसाला ही डलवा दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि मेट्रोमेटिक में जंगरोधक सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। इस प्रकार घटिया कार्य होते देख ग्रामीणों ने विरोध करते हुए काम को बंद करा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि पुल का निर्माण बार-बार नहीं होता है। 75 साल बाद चिरप्रतीक्षित मांग के बाद योजना आई है। यह भी डूबंत खाता में चला गया तो फिर सदियों तक लोग नदी में डूबते उतराते रहेंगे। इसलिए पुल का निर्माण कार्य मजबूती के साथ होना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त पुल निर्माण कार्य मे उपयोग होने के लिए जंग लगा हुआ छड़ आया है। साथ ही पुल निर्माण कार्य में उपयोग करने के लिए अल्ट्राटेक, जंगरोधक, पेपर बैग पावर सहित 3-4 प्रकार का सीमेंट आया है। ग्रामीणों ने नया छड़ उपयोग करने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि पंडी नदी दो गांवों को विभाजित करती है। एक ओर घटहुआं कला तो दूसरी ओर राजा घटहुआं। इसके साथ ही दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का हमेशा आना जाना लगा रहता है। जिसका रास्ता भी बाधित है। जबकि डाईवर्सन भी बनाना चाहिए था। जिससे लोगों का आवागमन बाधित न हो। पुल निर्माण में अनियमितता बरते जाने पर विरोध जताने वालों में उपमुखिया संतोष कुमार गुप्ता, संजय साह, जयमंगल राम, अरुण गुप्ता, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, संजय मेहता, सुरेश साह, ललन बैठा, उपेंद्र पासवान सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों का नाम शामिल है। उक्त सभी लोगों ने वरीय पदाधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण पुल निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]