किसी भी अवसर पर डीजे बजाने पर रोक, हाई कोर्ट के निर्देश के बाद कांडी पुलिस दिखी एक्शन में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी: डीजे के साउंड से लगातार बीमार लोगों के साथ सामान्य लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर हाई कोर्ट ने डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

गढ़वा एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने कांडी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों डीजे संचालकों के साथ थाना परिसर में बैठकर हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करने की बात कही।
थाना प्रभारी ने कहा कि यदि कांडी थाना क्षेत्र में कहीं भी किसी अवसर पर डीजे बजाने की सूचना मिली तो डीजे संचालकों पर सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी ने कहा कि जनहित में हाई कोर्ट द्वारा जारी निर्देश का सभी डीजे संचालकों के साथ साथ आम लोगों को भी पालन करना होगा।
आम लोगों के सहयोग से ही पुलिस किसी नियम का अनुपालन का कराने में सफल हो पाती है।
इस अवसर पर डीजे संचालक दीपक कुमार जतरो,नीरज कुमार यादव बलियारी,परमानंद कुमार बरवाडीह,सतीश कुमार मेहता सोनपुरा,आनंद कुमार शिवरी,अखिलेश विश्वकर्मा सरकोनी,संजय प्रसाद कांडी व मनोज कुमार खरौंधा सहित थाना क्षेत्र के दर्जनों डीजे संचालक उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]