कांडी : दुष्कर्म के एक आरोपी जो विगत एक साल से फरार चल रहा है। उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार उसके मकान पर शुक्रवार को कांडी थाना की पुलिस के द्वारा चिपकाया गया। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने कहा कि कांडी थाना कांड संख्या 85/23 में ग्राम सड़की की रहने वाली एक महिला के द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। उसके आलोक में आरोपी के विरूद्ध वारंट निर्गत किया गया था। जिसके आलोक में वारंटी उपेंद्र चंद्रवंशी उर्फ उपेंद्र कुमार पिता रामचंद्र चंद्रवंशी ग्राम सड़की थाना कांडी जिला गढ़वा के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था। लेकिन वह यहां से लगातार फरार है। फरार रहने की स्थिति में वारंट को अग्रिम कार्रवाई के लिए दिनांक 31 अगस्त 2024 को न्यायालय को लौटा दिया गया था। इसी के आलोक में न्यायालय द्वारा दिनांक 20 नवंबर 2024 को उक्त वारंटी उपेंद्र चंद्रवंशी का इश्तिहार जारी किया गया। जिसका तामिला आज कर दिया गया।
दुष्कर्म के फरार आरोपी के सड़की स्थित घर पर कांडी पुलिस ने कोर्ट द्वारा निर्गत चिपकाया इश्तिहार
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं