कांडी: कांडी थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव स्थित कोयल नदी बालू घाट से गुरुवार की सुबह दो ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू लोड करते हुए पकड़ा गया है।
उक्त करवाई कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम के नेतृत्व में छापेमारी दल द्वारा की गई है।
हालाकि पुलिस द्वारा एक ही ट्रैक्टर को जब्त थाना लाया जा सका।
दूसरे ट्रैक्टर के बालू में धस जाने के कारण कड़ी मशक्कत के बाद भी उसे नदी से नहीं निकाला जा सका।
इधर पुलिस के नदी से हटने के बाद दूसरे ट्रैक्टर को बाहर निकाल लिया गया।
कांडी पुलिस द्वारा गुरुवार की सुबह ही कोयल नदी में दोनों ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया था।
पुलिस को देखते ही चालक फरार हो गए।
नदी से ट्रैक्टर को बाहर निकालने के दौरान अनहोनी से बचने के लिए कांडी पुलिस की मदद के लिए मझिआंव थाना प्रभारी भी दलबल के साथ पहुंच चुके थे।
करवाई के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है।
निर्देश मिलते ही आगे की करवाई की जाएगी।