कांडी: कांडी बाजार में गुरुवार की दोपहर टेंपो एवं बस वालों से उलझ रहे चार अपराधी चरित्र के युवकों को कांडी पुलिस द्वारा थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि उक्त चारों युवकों द्वारा एक टेंपो चालक को गाली गलौज की जा रही थी।इसी दौरान वहां से गुजर रहे राजधानी बस के स्टॉफ से भी वे लोग उलझ गए।
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कांडी पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर थाना ले गई है जहां पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात सोन नदी उस पार बिहार राज्य के परछा गांव में एक घर में लगभग पांच लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
गांव वालों द्वारा पीछा किए जाने के बाद चोरी में संलिप्त सभी सोन नदी पार कर कांडी प्रखंड क्षेत्र में आ गए थे।
कयास लगाया जा रहा है कि कांडी पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी युवकों का तार परछा गांव में हुई चोरी की बड़ी घटना से जुड़ा हुआ है।
फिलहाल कांडी पुलिस सभी युवकों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास रही है।