कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित सब्जी बाजार में आठ वर्षों से ख़राब पड़े चापाकल को कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने सोमवार को मरम्मति कराकर चालू कराया!
इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मुखिया द्वारा कराए गए उक्त नेक कार्य की चारो तरफ चर्चा हो रही है!
विदित हो की कांडी बाजार में एक भी चापाकल के नहीं होने से बाजार में ठेला व खोमचा लगाने वाले, सब्जी बेचने वालों के साथ साथ राहगीरों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पडता था!
सब्जी बाजार स्थित चापाकल के आठ वर्षों से ख़राब पड़े रहने, एक व्यक्ति द्वारा गुमटी लगाकर उसे अवरोध करने के बाद भी किसी जनप्रतिनिधि ने उचित करवाई नहीं किया!
विजय राम से पूर्व भी कांडी पंचायत में दो मुखिया का कार्यकाल रहा किन्तु किसी ने इतनी बड़ी जनसमस्या के समाधान को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की!
फिलहाल चापाकल के चालू हालत में होने से लोगों में काफ़ी ख़ुशी है!
मुखिया द्वारा किए गए उक्त बेहतरीन कार्य पर बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, उपमुखिया दिलीप राम, राजेश प्रसाद व मदन सिंह सहित पंचायत के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है!