कांडी : स्थानीय पंचायत की एक मानसिक दिव्यांग लड़की के बेहद गरीब व असहाय पिता को जन सहयोग से प्राप्त राशि प्रदान कर मुखिया विजय राम ने इलाज कराने के लिए भेजा। कांडी पंचायत अंतर्गत ढबरीया गांव में फगुनी रजवार की लड़की की दिमागी हालत खराब है। अतिशय गरीब व असहाय होने के कारण फगुनी रजवार बेटी का इलाज कराने में असमर्थ हैं।
फगुनी रजवार ने कांडी पंचायत के मुखिया से अनुरोध किया कि हमको कुछ चंदा करके दिया जाए। ताकि मैं अपनी बेटी का इलाज करा सकूं। ऐसी हालत में कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम ने सोशल मीडिया पर अपने पंचायत के लोगों से गरीब की बिटिया के इलाज के लिए सहयोग की अपील की। शनिवार को चलाए गए इस मुहिम में मुखिया की अपील पर 10 हजार 300 रुपए जमा हो गए। जिसे फगुनी रजवार को प्रदान कर बेटी का इलाज कराने के लिए डॉ कमलेश कुमार के पास गढ़वा भेजा गया। और पैसे जमा होने पर डॉक्टर कहें तो बाहर भेजा जाएगा।
जन सहयोग से प्राप्त राशि से मानसिक दिव्यांग लड़की को कांडी पंचायत मुखिया ने इलाज कराने भेजा अस्पताल
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं